महिला पत्रकार अनीता के साथ दयालपुर थाने के घोषित अपराधी और सट्टा माफिया सनी द्वारा अपहरण मारपीट सामान छिनना सेक्सुअल हैरेसमेंट आदि किया गया
पर दयालपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई उसके बाद पत्रकारों की एक टीम डीसीपी उत्तर पूर्वी से मिली उनके आदेश पर दयालपुर पुलिस द्वारा कल एक f.i.r. की गई जिसमें आरोपी सनी और उसके साथियों को बचाने के लिए जो वास्तविक धाराएं थी वह नहीं लगाई गई और केवल 323 /341 में एफ आई आर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई पुलिस ने सन्नी के घर में लगे डीवीआर को भी गायब कर दिया जिसमें पूरी घटना कैद थी इस मामले को लेकर दयालपुर थाने गेट पर पत्रकार साथी आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं कृपया सभी पत्रकार साथी जो भी संभव हो सके दयालपुर थाने के गेट पर पहुंच महिला पत्रकार को न्याय दिलाने में सहयोग करें