*ब्रेकिंग न्यूज़ मियागंज उन्नाव*
मियागंज क्षेत्र के दबंग ग्राम प्रधानों की खुलती नजर आ रही है पोल
ग्राम बाला खेड़ा में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो इस भयंकर ठंडी में अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ छप्पर तले कर रहे हैं अपने जीवन का यापन।
जिम्मेदार ग्राम प्रधान कहता है की आवास के संबंध में मै कुछ नहीं जानता हू आवास के संबंध में मेरे पास मत आओ।
राशन भी गरीब पात्रों को नहीं दीया जा रहा है गरीब असहाय व्यक्तियों के साथ किया जा रहा है अन्याय।