मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्य में

 


 उत्तर प्रदेश न्यूज़ अपडेट


मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्य में कार्यदायी संस्थाओं को यदि कोई अपराधी परेशान कर रहा है तथा वसूली करने की कोशिश कर रहा है तो उसके खिलाफ एनएसए लगायें। 
 इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वाराणसी व गोरखपुर के मध्य का क्षेत्र विकास के पायदान से पिछड़ गया था, उसके विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में किया गया था। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज 05, 06, 07 व 08 की समीक्षा की गयी।



 मा0 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आजमगढ़ में 12 मार्च 2020 तक, मऊ व अम्बेडकरनगर में 28 फरवरी 2020 तथा गाजीपुर में 07 मार्च 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु भूमि यूपीडा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 



 उन्होने कहा कि किसानों के साथ व्यक्तिगत संवाद करें, जहाॅ विवाद हो उसका निस्तारण करें और किसानों के मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में भेजना सुनिश्चित करें। जो ठेकेदार मानक के अनुसार मैटेरियल ला रहे हैं, उसको तहसील व थाना में कहीं बाधा उत्पन्न न हो और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्याें को समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त कार्य करायें। उन्होने निर्देश दिये कि अपने स्तर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्याें का निरीक्षण करें।



 मा0 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गाॅव से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जा रही है, उन गाॅवों के लोगों को आवागमन मे असुविधा हो रही है तो वहाॅ अण्डर पास निकालें, स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। 
 इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्य करने वाले ठेकेदारों को निर्देश दिये कि स्थानीय लोगों को भी योग्यता के अनुसार जोड़कर कार्य करायें, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिले। उन्होने बताया कि कार्यदायी संस्था के कार्याें को राइट्स द्वारा चेक कराने के बाद ही भुगतान किया जाता है, यदि इसमें कोई कमी मिलती है तो कार्यदायी संस्था द्वारा सुधारने के बाद ही भुगतान सम्भव है। 
 उन्होने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे जो गाॅव स्थित हैं, उसमें तालाबों को चिन्हिकरण करें और उसमें से सड़क निर्माण हेतु ठेकेदारों को मिट्टी उपलब्ध करायें। आगे उन्होने यह भी कहा कि मिट्टी लाने में जो ग्रामीण सड़कें खराब हो जा रही हैं, उसे ठेकेदारों से ठीक करायें।
 इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 14 नवम्बर 2020 (दीपावली) से पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पूर्ण करायें, जिससे कि दीपावली पर लोकार्पण कराकर जनता के आवागमन के लिए उपलब्ध कराया जा सके। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गोरखपुर लिंक रोड व आजमगढ़ विश्वविद्यालय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की व संबंधित अधिकारी को कार्याें में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
 उन्होने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलायें और निरीक्षण करें तथा मानिटरिंग के लिए सीडीओ, एडीएम, एसडीएम को अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाकर गाॅवों में स्वच्छता अभियान भी चलायें। गाॅव में खेल का मैदान, जिम, ड्रेनेज का भी कार्य पूर्ण करायें। उन्होने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल के संबंध में कहा कि इसकी व्यवस्था ठीक करायें, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था मनरेगा से करायें और जानवरों को टैग भी करायें, भूख से भी कोई जानवर नही मरना चाहिए तथा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की सुरक्षा भी सुनिश्चित करायें। 



 इसी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में उन्होने कहा कि जिन किसानों का डाटा नाम व नम्बर के आधार पर रिजेक्ट हो गया है, उसे ठीक करायें, जिससे कि किसानों के खाते में 31 मार्च 2020 तक पहली किस्त का भुगतान किया जा सके।



 कानून व्यवस्था के संबंध में मा0 मुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को निर्देश दिये कि पेट्रोलिंग बढ़ायें, जिससे महिलाओं/बालिकाओं तथा व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का हमला न हो। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के संबंध में उन्होने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के प्रचार-प्रसार हेतु आंगनवाड़ी/आशा से पम्पलेट बंटवायें और होर्डिंग लगवायें।