नौ हजार एएनएम की भर्ती करेगा स्वास्थ्य विभाग

नौ हजार एएनएम की भर्ती करेगा स्वास्थ्य विभाग


लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में इंटर पास कर नर्सिंग का कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 9000 एएनएम की भर्ती करेगा। एएनएम के रिक्त पदों को भरने के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आयोग से जल्द ही एएनएम का चयन करने के लिए कहा है। एएनएम (स्वास्थ्य कार्यकत्री) के प्रदेश में 23 हजार 650 पद हैं। पिछले कई सालों से एएनएम के पद खाली पड़े हुए थे। अब स्वास्थ्य विभाग ने खाली हो गए 9000 पदों को भेरने का प्रस्ताव आयोग को भेजा है।


इंटर साइंस की बाध्यता नहीं होगी


सरकार ने एएनएम की सेवा के लिए नियमावली भी बना ली है। एएनएम के लिए दो साल के नर्सिंग के कोर्स के साथ इंटर साइंस की अर्हता मांगी जाती थी। अब किसी भी वर्ग से इंटर करने वाली महिलाएं दो साल नर्सिंग कोर्स कोर्स के साथ एएनएम पद के लिए योग्य कर दी गई हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के तहत दो साल नर्सिंग कोर्स में डेढ़ साल का नर्सिंग कोर्स और छह महीने का मैटरनिटी कोर्स शामिल है। 18 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं एएनएम के लिए आवेदन कर सकती हैं। एएनएम के वेतन की शुरूआत करीब 25 हजार से लेकर 35 हजार तक होगी।