*लखनऊ*
*पार्षद की दबंगई से कर्मचारी परेशान*
अपने सैलरी की मांग करने पर पार्षद ने 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।
पार्षद द्वारा नई गाड़ी की किस्त ना जमा कर पाने की वजह से कर्मचारियों का पार्षद ने मारा पैसा।
मुफ्तीगंज पार्षद राजू डॉन के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा।
चौराहे पर खड़े होकर कर्मचारियों ने राजू डॉन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
थाना ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज क्षेत्र का पार्षद है राजू डॉन