ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी
परिवहन विभाग की अनदेखी सरकारी खजाने को लग रहा है चुना।
डग्गामार निजी वाहनों व उनके मालिकों पर नहीं होती है कोई कार्यवाही।
परिवहन विभाग को प्रतिदिन लगा रहे हैं लाखों रुपए का चूना।
रोडवेज बसों में सवारियों के संख्या लगभग 10 हो जाती है कभी-कभी फुल हो पाती हूं
परिवहन विभाग के डायरेक्टर डॉ राजशेखर के लाखो प्रयासों के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था।
प्राइवेट बसें राजधानी से लेकर अन्य जिलों तक चल रही हैं आखिर क्यों नहीं पड़ती? जिम्मेदारों की नजर।
सूत्र बताते हैं कि परिवहन विभाग मे सबका बधा हुआ है हफ्ता।
मामला तब उजागर होता है जब हो जाता है कहीं किसी प्रकार क बड़ा हादसा।