फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जाँच करायी जाय

 



फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जाँच करायी जाय: जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह



सुलतानपुर


बताते चले कि जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के सगे भाई शारदा प्रताप सिंह उर्फ राजा बाबू फर्म अंजली ट्रेडर्स के मैनेजर धनन्जय यादव को ग्राम सभा कबरी के प्रधान जयप्रकाश निषाद द्वारा फोन से बुलाकर अपने घर सेमरी घाट पर कबरी प्रधान तथा उनके भाई तथा अन्य पडो़सियों के द्वारा मुन्ना सिंह के भाई व फर्म मैनेजर की साजिश के तहत दिनांक 19-08-2018 को निर्मम हत्या कर दी गयी।किन्तु पुलिस अभियुक्त गणों को बचाते हुए फाइनल रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित कर दी गयी एवं अभियुक्त गण खुलेआम आज भी घूम रहे हैं।


जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है।का आरोप है।जिसमें जांच करवाये जाने का अनुरोध किया गया है।विदित हो कि विगत दिनांक 28-01-2020 को मुन्ना सिंह के ऊपर मु0अ0सं0-99/2020 थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत फर्जी तरीके से अभियुक्त बना दिया गया।उक्त के सम्बन्ध में पूछताछ कर रात्रि लगभग 3 बजे उनके घर स्थित दरियापुर छोड़ दिया गया।जो सी0सी0टी0वी0 कैमरे में कैद हैं।जबकि मुन्ना सिंह वादी मुकादमा को जानते ही नहीं और न तो उक्त घटना से उनका कोई मतलब व सरोकार है।उनके द्वारा शासन प्रशासन से मांग किया गया है कि उनके एवं परिवारिक जनों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकादमों की निष्पक्ष जाँच कराकर राहत प्रदान करने की मांग किया गया है।