फेसबुक मैसेजिंग एप पर अब माता-पिता रख सकेंगे नजर

फेसबुक मैसेजिंग एप पर अब माता-पिता रख सकेंगे नजर



बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद फेसबुक ने मंगलवार को नए टूल और फीचर जारी किए जिसमें यह व्यवस्था की गई है कि 13 साल से छोटे बच्चों के फेसबुक मैसेजिंग एप पर उनके माता-पिता नजर रख सकेंगे। बच्चों को ऑनलाइन असुरक्षित माहौल देने की वजह से फेसबुक की लगातार आलोचना हो रही थी। पिछले वर्ष अगस्त में मैसेंजर व्हाट्सएप पर बच्चों को एप ग्रुप चैट में जुड़ने का ऑप्शन दे दिया गया जिसके सदस्य उनके अभिभावकों की अनुमति से नहीं जोड़े गए थे। वही बच्चों के एप्प में आये संदेशों को भी एंक्रिप्ट किया गया। जिस पर कई देशों की सरकारों को आपत्ति थी। इससे जानकारियां साक्ष्य जुटाने में बाधा आ रही थी।