पूर्व सांसद स्व० राम कृष्ण यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

आजमगढ़



आजमगढ के पैतृक गांव आंधीपुर मे पूर्व सांसद स्व० राम कृष्ण यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा मे पूर्वमंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा सम्मिलित हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा की रामकृष्ण यादव के निधन से सैद्धांतिक और बैचारिक राजनीति के एक अध्याय समाप्त हो गया। राम कृष्ण यादव आजीवन गरीबो पिछडों,दलितों तथा शोषितो के हितों के लिये  लडते रहे। एक कुशल अधिवक्ता तथा ईमानदार राजनेता थे।सामाजिक न्याय और धर्मनिपेक्षता के प्रबल पक्षधर थे।देश के प्रमुख मुद्दो पर हमेशा सडक से लेकर संसद तक अपनी राय रखते थे। पाखण्ड और समाजिक कुरीतियों के घोर बिरोधी थे। उनके निधन से सामाजिक आन्दोलन को बहुत बडी क्षति हुई है।हम उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।कार्यक्रम में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव विधायक डा० संग्राम यादव आलमबदी आजमी पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव बेचई सरोज पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव राम दर्शन यादव चेयरमैन प्रेमा यादव लालू यादव भानू यादव डा० उदयभान यादव सहित आदि नेतागण उपस्थित थे