प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालाआम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का हुआ आयोजन।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का जिला शहकारी बैंक संचालक ने फीता काटकर किया उदघाटन!
न्यूज़ टड़ियावां हरदोई
सरकार की मंशा के अनुरूप आज रविवार के दिन विकास खण्ड टड़ियावां के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काला आम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप आये जिला शहकारी बैंक संचालक अमरेंद्र प्रताप सिंह (प्रिंशु) ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सक मेला इंचार्ज डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मनु शर्मा की उपस्थिति में डॉ0 वत्सला गुप्ता,डॉ0योगेंद्र,राघवेंद्र सिंह, अवध हॉस्पिटल के सर्जन डॉ0 सुवेश खरे एवं समस्त स्टॉप ने मेला में आये हुए समस्त मरीज़ों का उपचार कर समुचित दवाइयां दी। स्वास्थ्य में कुल 196 मरीज आये जिनमे 45 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ। वही डॉ0 ज्ञानेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला आगे भी प्रत्येक रविवार को लगेगा जिसमे चिकित्सकों द्वारा मरीजो का समुचित उपचार कर दवाइयां दी जायेगी।इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष मोनू सिंह गुरसंडा,संजीव मिश्रा,मोनू गाजी,अजीम मंसूरी एवं क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी क्रम में विकास क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरवा में भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ0मनु शर्मा ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ0 अनुज गुप्ता,डॉ0संदीप, फार्मासिस्ट मनोज कुमार एवं समस्त स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीजो का उपचार किया गया।इस स्वास्थ्य मेले में कुल 230 मरीज आये जिनमे ABC-10, Oral Pills-20, लाइब्रेरी- 01, TB- 02, ब्लड़ सेम्पल- 45, गोल्डेन कार्ड- 04 का समुचित उपचार कर दवाइयां बितरण की गयी।
सूत्रों के हवाले से