प्रदूषण रहित ई बाइक का जिले में खुला पहला शोरूम
अजीतमल ।
सरकार द्वारा प्रदूषण मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहारा परिवार ने सहारा इवोल्स के नाम से ई स्कूटर, ई बाइक, एव ई रिक्सा को बाजार में उतारा है जिसका जिले में पहला शोरूम अजीतमल कस्बे में शुरू किया गया है।
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीनगर में अवनीश कुमार तिवारी के आवास पर शोरूम का शुभारंभ सहारा के रीजनल मैनेजर उमाकांत त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार कंपनी ने प्रदूषण मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए इसका शुभारंभ किया है उन्होने बताया शीघ्र ही ई कार भी कंपनी लांच करने बाली है जिससे प्रदूषण से पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी एव पर्यावरण को शुद्ध करने में सहयोग रहेगा। इस अवसर पर प्रेम शंकर त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, अवनीश, पंकज , अनिल दीक्षित, शीलनिध वाजपेयी, प्रदीप दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।