प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया


लखनऊ 12 फरवरी 2020 


अतुल मिश्रा महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में श्री देवेश चतुर्वेदी प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से उनके कक्ष में भेंट कर परिवार कल्याण में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया प्रतिनिधिमंडल में परिषद के उपाध्यक्ष व बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री धनंजय तिवारी व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान शामिल थे।



  परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया की बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2019 को महानिदेशालय परिवार कल्याण पर धरने का आयोजन किया गया था जिसमें परिषद के हस्तक्षेप के बाद सचिव परिवार कल्याण की अध्यक्षता में महानिदेशक परिवार कल्याण व परिषद की उपस्थिति में वार्ता संपन्न हुई थी जिसमें संघ की 8 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सहमति बनी थी व दिसंबर माह में ही शासन द्वारा उचित प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करते हुए कार्यवृत्त जारी की गई थी जिसमें इनकी प्रमुख मांग स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के पदों हेतु निर्धारित 1 वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण के स्थान पर 2 वर्ष किए जाने, संविदा एम पी डब्ल्यू चयन में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने, मृतक आश्रित के रूप में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के पद पर नियुक्त करने आदि मांगे शामिल है। 2 माह से अधिक व्यतीत हो जाने के उपरांत भी अभी तक कोई प्रस्ताव महानिदेशालय द्वारा शासन को उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर प्रमुख सचिव ने गंभीरता से लेते हुए यह आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस प्रकरण को देखेंगे कि इन पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई व शीघ्र अपनी अध्यक्षता में संघ के साथ बैठक कर समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
  इसी तरह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश की मांग पर प्रमुख सचिव से विस्तृत चर्चा हुई कि उनकी प्रमुख मांग कार्य एवं दायित्व निर्धारण के संबंध में संघ विगत 8 वर्षों से लगातार प्रयासरत रहा जिस पर दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शासन द्वारा कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करते हुए शासनादेश निर्गत कर दिया  गया परंतु शासन द्वारा बिना किसी ठोस कारण के दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को उक्त शासनादेश स्थगित कर दिया गया जिससे कर्मचारियों में काफी निराशा हुई इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में है इसका शीघ्र ही निर्णय लेकर शासनादेश एक माह के अंदर निर्गत कर दिया जाएगा ।
 प्रमुख सचिव ने कहा कि दोनों संवर्ग परिवार कल्याण की रीढ़ है और विभाग कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के प्रति गंभीर है।वे शीघ्र ही संगठनों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image