प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश एवं पंजाब प्रदेश इकाई की बैठक

पीजा के सुरेंद्र भाटिया हरियाणा एवं सतपाल काला पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष घोषित : कुशवाहा


 हरियाणा (6 फरवरी)


प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश एवं पंजाब प्रदेश इकाई की बैठक राजेंद्र भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता की अध्यक्षता में अंबाला छावनी के लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस रूम नंबर 3 में संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट श्री गिरीश चंद कुशवाहा जी ने एसोशिएसन के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र भारद्वाज जी के अनुमोदन पर सुरेंद्र भाटिया मान्यता प्राप्त पत्रकार दैनिक उत्तम हिंदू को प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा एवं सतपाल काला मान्यता प्राप्त पत्रकार दैनिक उत्तम हिंदू को पंजाब का नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने घोषित किया। एसोसिएशन के दोनों प्रांतों के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रांत में सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को जोड़ें। एसोसिएशन से जुड़ने वाले पत्रकारों को सदस्यता ग्रहण कराकर उनको ₹500000 की दुर्घटना बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध कराएं, साथ ही हिमांचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा 6 फरवरी को पूर्व की जा चुकी है संगठन को गति देने हेतु श्री नंदलाल ठाकूर को राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर मनोनीत किया गया था। पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार को पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर संगठन को सक्रिय करके 1 माह में दिए जाने पर उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समायोजन करने का आश्वासन दिया गया है । बैठक में यह तय किया गया कि यदि किसी भी जनपद व प्रदेश में किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है तो एसोसिएशन पीड़ित शोषित पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम करेगी। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री राजेंद्र भारद्वाज ने बताया भारत देश में ऐसी पहली पत्रकारों की प्रमुख संस्था प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोशिएसन है जो पत्रकारों का सामूहिक दुर्घटना बीमा ₹500000 का करा कर पत्रकारों को पालसी ब्रांड वितरण करने का काम उत्तर प्रदेश से शुरू हो चुका है जो निरंतर देश के हर एक प्रदेश में एसोशिएसन कर रही है और पत्रकारों के उत्पीड़न व शोषण के विरुद्ध आंदोलन करने हेतु सबसे पहले पीड़ित शोषित पत्रकार के साथ खड़ी होती है बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के कई पत्रकार बैठक में मौजूद रहे।