राजीव गांधी के परियोजनाओं पर है विश्वास
अमेठी
जिले के विकास खण्ड संग्राम पुर के कालिकन धाम मे बने धर्मशाला में हजारों की संख्या मे महिलाओ का समूह देखा गया मीडिया ने इस समूह के बारे मे जानकारी ली तो पताचला की आज भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीवगांधी की योजनाओं पर विश्वास इतना है कि भाजपा सरकार की किसी योजनाओं मे इतनी संख्या मे महिलाओं को एकत्रित न ही देखा गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार लाओ गरीबी हटाओ का नारा के आधार पर राजीव गांधी महिला विकास परियोजना सी आर डी सी अमेठी मातृत्व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के होने वाले संक्रमण रोग बचाव के लिए जागरूक किया जाता उन रोगों से सम्बंधित दवाओं को भी दिया जाता है महिलाओ को घरेलू रोजगार दिए जाते है