गोमतीनगर प्रोटेस्ट अपडेट---
रिहाई मंच के साथ दिल्ली से पहुंचा संगवारी थिएटर ग्रुप
जामिया, जेएनयू, एएमयू और डीयू के स्टूडेंट लीडर भी साथ में मौजूद
दिल्ली और अन्य जिलों में चल रहे CAA और NRC प्रदर्शन में पहुंचने के बाद आज पहुंचा लखनऊ
घंटाघर के बाद उजरियांव में महिलाओं के समर्थन को पहुंचा थिएटर ग्रुप
खुद के बनाये गए क़ौमी तराना एनपीआर को न न न न, सीएए को न न न न, एनआरसी को न न न न और फेंकू बेशर्म गाकर थिएटर ग्रुप ने किया महिलाओं का समर्थन
संगवारी ग्रुप के करीब 1 दर्जन सदस्य पहुंचे उजरियांव महिलाओं के बीच
दिल्ली के अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लीडर भी उजरियांव गांव के प्रदर्शन में मौजूद।