सिसवा बाजार ( महराजगंज) रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की से गैंगरेप

सिसवा बाजार ( महराजगंज) रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की से गैंगरेप



नशीली दवा इस्तेमाल कर घटना को दिए अंजाम



दरिंदों ने घटना की विडियो भी बनाए,96 घंटे बाद पीड़िता को आया होश 



A S P आशुतोष शुक्ल ने आज शाम को किया घटनास्थल का निरीक्षण


 संवाददाता बांसगांव गोरखपुर 



सिसवा बाजार *महराजगंज*रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 8 बजे ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की दिनांक 20 फरवरी 2020 को सुनसान जगह ले जाकर कई लोगों द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किया गया और विडियो भी बनाया गया।  
लड़की अपने ननिहाल पिपराइच जाने के लिए 20 फरवरी की शाम को सिसवा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने हेतु गई थी। पिता रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस घर चला आया था बेटी स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच रात करीब 9 बजे स्टेशन पर 3 युवक आए और लड़की को बहला फुसलाकर नशा युक्त बिस्कुट चाय खिला पिलाकर कहीं अन्यत्र सुनसान जगह लेजाकर दुष्कर्म किए और आरोपी फरार हो गए।  



रात भर स्टेशन के समीप युवती बेहोश पड़ी थी सुबह लोगों की नजर पड़ी किसी तरह सूचना पाकर लड़की के पिता आए अपने साथ घर ले गए। घर पर ही इलाज चल रहा था लड़की अर्द्ध मूर्छित हालात में थी यादाश्त व बोलने की स्थिति में नहीं थी।            


    आज दिनांक 24/2/2020 सुबह (96 घंटे बाद) होश में आने के बाद पीड़िता ( चार दिन बाद) अपने पिता के साथ कोठीभार थाने पहुंची।
पिता ने तहरीर दी, जिसके आधार पर कोठीभार पुलिस ने तीन आरोपियों खेसरारी मंगल छपरा, बिजापर व तुरकही थाना हनुमान गंज कुशीनगर के युवकों को आरोपित किया गया है जिसमें   गैंगरेप के तहत धारा  376डी दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 
युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस विवेचना में लग गई है संभावना जताई जा रही है कि पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामूहिक दुष्कर्म में और भी चेहरे सामने आ सकते हैं। क्योंकि घटना के दिन रेलवे स्टेशन के पास इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि युवती के साथ आधा दर्जन से ऊपर दरिंदों ने दुष्कर्म किया है। 


पुलिस का सही दिशा में जांच और पीड़िता के 164 में बयान के बाद कुछ और चेहरों के सामने आने की उम्मीद है। 
वहीं आज सोमवार की शाम लगभग 6/15 बजे अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने रेलवे स्टेशन के पास अर्द्ध निर्मित मकान पर पहुंच कर, जहां


*आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था* निरीक्षण कर पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिए।