तहरी भोज के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लखनऊ।
राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ प्रताप नगर (पूरब भाग) के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पार्क में तहरी भोज का आयोजन किया गया । इस भोज में हजारों की संख्या में लोग समिल्लित हुए और तहरी का लुप्त उठाया।साथ ही साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया ।
डॉ नीरज कुमार गुप्ता और डॉ तनिमा सिंघल के कुशल निर्देशन में बीमार लोगो ने अपने स्वास्थ्य से अवगत कराकर उचित परामर्श लिया। प्रताप नगर संयोजक ये भी बताया कि लोगो मे सीएए और नआरसी के प्रति जो भी गलतफहमियां उसके लिए भी आये सभी लोगो को जागृत करने की कोशिश की गई । आये लोगो ने सीएए और नआरसी के बारे में समझने के पश्चात सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन न0 8866288662 पर मिस कॉल देकर अपना अपना समर्थन जाहिर किया।