ट्रक ने  रोड के बगल खड़ी स्कॉर्पियो में मारी जोरदार की टक्कर

*ब्रेकिंग  न्यूज़ मिल्कीपुर अयोध्या यूपी*



*अयोध्या*


अयोध्या की तरफ से जगदीशपुर की ओर जा रही ट्रक ने 
रोड के बगल खड़ी स्कॉर्पियो में मारी जोरदार की टक्कर ।
स्कॉर्पियो पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त ।



उधर से जा रहे एक ब्यक्ति को लगी गम्भीर चोट ।
डायल 112 मौके पर पहुँची घायल को पहुँचाया सी एच सी मिल्कीपुर ।



घायल सुरेन्द्र कुमार नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय का बताया जा रहा कर्मचारी ।



ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा ले गई थाने ।
थाना कुमारगंज के गिरजामोड के पास की घटना ।