उद्यम समागम व एक जनपद एक उत्पाद के दो दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

उद्यम समागम व एक जनपद एक उत्पाद के दो दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

 जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रतापगढ़ एवं भारत सरकार के एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय उद्यम समागम एवं एक जनपद एक उत्पाद के दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन आज हादीहाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य द्वारा किया गया। प्रारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से जनपद में उद्योगों को आगे बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और इसके लिये प्रशासन उद्यमियों के साथ-साथ है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाये कम है इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी उद्यमियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव मदद की जायेगी और जिला प्रशासन इसके लिये तत्पर है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 10 महिलाओं को दर्जी ट्रेड के टूल किट प्रदान किये गये साथ ही साथ एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को 50 लाख के ऋण जो चेक के रूप में थे वितरित किये गये। साथ ही साथ उद्योग विभाग प्रतापगढ़ द्वारा बनायी गयी बुकलेट एक जनपद एक उत्पाद विवरणिका का लोकार्पण भी मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम के अन्त में आभार डिप्टी डायरेक्टर लालजी सिंह द्वारा किया गया साथ ही उद्योग विभाग की सभी योजनाओं के बारे में साथ ही साथ इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियॉ उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में दिनेश कुमार चौरसिया उपायुक्त उद्योग एवं लालजी सिंह डिप्टी कमिश्नर उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को उपायुक्त उद्योग द्वारा बुके, साल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को डिप्टी कमिश्नर द्वारा बुके, साल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे जीजीआईसी के मोहम्मद अनीस को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सम्मानित उद्योग बन्धु के लोगों को अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मोहम्मद अनाम, दिनेश, आशीष कुमार जायसवाल, रामबाबू, अनुराग खण्डेलवाल, हौसला बहादुर सिंह, आलोक खण्डेलवाल, श्रीराम मौर्य, सौमित्र सिंह, रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित विभाग से हरि नारायण सिंह सहायक प्रबन्धक उद्योग, कफील अहमद वरिष्ठ सहायक, समसुद्दीन सिद्दीकी, अजय, मनोज, अशोक, नीतू एवं संजू आदि उपस्थित रहे।