ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव ब्यूरो
उन्नाव विधानसभा सफीपुर में चेयरमैन का काला सच आप सब के नजरों के सामने वायरल वीडियो जमीनी हकीकत बहुत जल्द
नगर का सरकारी हैंडपंप उगल रहा बोधा भरा जहर जिसको पी रहे मोहल्ला वासी यो चेयरमैन को इस भयंकर समस्या से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं जहां लोग मरने को मजबूर हैंडपंप से सरकारी पानी की जगह निकल रहा लोगों के लिए मौत बनकर बोदा जहां आसपास पानी पीने वाले लोग खौफ में जी रहे हैं।
जनपद उन्नाव के नगर पंचायत पुरवा के मोहल्ला मियां टोला पश्चिम टोला चक्की पास लगा सरकारी हैंड पंप पानी के जगह जहर भरा बोदा निकाल रहा जिसका खुलासा वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है यह जैसे बोला को पी रहे ग्रामीण कस्बा वासी दे रहे मौत को दावत।
वही मोहल्ले के लोगों ने यहां बताया कि 70 परसेंट लोग बीमार हैं पर वही अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष जहर उगल रहे बोधा बोधा से कोसों दूर बताते चलें कि अधिशासी अधिकारी तो मीटिंग से नहीं छुट्टी पाते गरीबों की समस्याएं तो निस्तारण करने के बजाय उनकी समस्याओं को रूबरू कराते हैं।
अधिशासी अधिकारी के बयान ने तो हंगामा झारिया सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के लिए वाटर प्रूफ वाटर मशीन आदि जितनी भी सुविधाएं हैं घर में मौजूद है और जिनके लिए उन्हें इस पद पर कार्य किया गया है उन्हीं के लिए सुविधा नहीं दे पा रहे हैं बड़ा ही आश्चर्यजनक प्रश्न है ये।
जनता की सिर्फ एक राय प्रदेश ग्रामीण कस्बे में स्वच्छ जल पर जल सरकार सपोर्ट करें वहीं दूसरी तरफ यू चेयरमैन मुख्यमंत्री के निर्देशों की सरेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां अपनेआप को बाहुबली बता रहे हैं।
ऐसे अधिकारियों को हरगिज बख्शा न जाए जो सब कुछ जानते हुए भी जनता के साथ मजाक बनाकर रख दिया है पैसों के लिए अपना जमीर को बेचकर लोगों की हिदायत को खरीदता है ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है