उत्तर प्रदेश से कुछ खास खबरें
#Jhansi - रंजीत बच्चन की हत्या ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान - बहुत दुखद घटना है, ‘पिछली सरकारें अपराधियों को संरक्षण देती थी, हमारी सरकार में कार्रवाई हो रही, शक्ति के साथ हम लोग काम करते हैं, अपराधियों को पकड़कर सजा दिला रहें-श्रीकांत।
#Kaushambi - अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई असलहे और उपकरण किए गए बरामद, पूरामुफ्ती पुलिस, स्पेशल टीम ने की कार्रवाई।
#Lucknow : डिफेंस एक्सपो के समापन समारोह में सीएम #YogiAdityanath का बयान- डिफेंस एक्सपो एक स्वर्णिम याद।
#Lucknow- लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते बैंक में 5 दिन की हड़ताल, बैंकों में 5 दिन की हड़ताल हो सकती है, बैंक और एटीएम 5 दिन बंद रहेंगे, आज ही बैंक से कैश की व्यवस्था कर लें, अगले हफ्ते बैंकों में हड़ताल हो सकती है।
#Firozabad- चलती बाइक में अचानक लगी आग, देखते ही देखत आग का गोला बनी बाइक, सिरसागंज थाने के कठफोरी की घटना।
#Sonbhadra - चुनार-चोपन रेलखंड पर हुआ विद्युतीकरण, रेल खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ी, इलेक्ट्रिक इंजन की पहली ट्रेन को दौड़ाया गया, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई, सांसद पकौड़ी लाल कोल ने दिखाई हरी झंडी, सीनियर डीसीएम इलाहाबाद भी रहे मौजूद।
#Lucknow :
#DefenceExpo2020 के समापन समारोह में रक्षामंत्री RajnathSingh का बयान - दुनिया के भिन्न-भिन्न देशों से लोग आए, सेना के जवानों को बहुत-बहुत बधाई।