होली के महानपर्व पर चीनी को लेकर सीयाशी जंग

होली के महानपर्व पर चीनी को लेकर सीयाशी जंग


 


अमेठी संसदीय क्षेत्र में वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा था कि मोदी जी की सरकार आएगी तो होली जैसे पर्व पर यहां की जनता को तेरह रुपये किलो चीनी दी जाएगी लेकिन आज त्योहार आगया चीनी नही दी गई  यह बात पोस्टर वार हुआ पोस्टर मे लिखा गया "झूठा प्रधानमंत्री झूठा सांसद"अमेठी सांसद स्मृति ईरानी किया था वादा हम जीतेंगे  तो चीनी मिलेगी १३रु किलोग्राम लेकिन यहां चीनी १३रु किलोग्राम चीनी मिलना तो दूर यहां गरीब जनता को चीनी मिलना बन्द हो गया है"ऐसी झूठी सांसद अमेठी की जनता को नहीं चाहिए''


     गुंजन सिंह सपानेत्री अमेठी विधानसभा 186 इस पोस्टर के बाद अमेठी की सियासत और गरमागयी यही बात लेकर विधान परिषद सदस्य कांग्रेस दीपक सिंह ने कहा हम लगभग ढाई सौ गरीबों को तेरह रुपये कि लो चीनी देकर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को चुनाव मे कहे वादे को याद दिलाया बाइक सपा नेता गुंजन सिंह और कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह