जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में 8/3/ 2020 को दिन रविवार को आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रेडिसन ब्लू के निदेशक राजेश सिंह एवं अरुण चंद उपस्थित रहे। अध्यक्ष पीयूष जैन ने आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ दे करके उनका स्वागत किया एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात जेसी लेट दीपांशी रुंगटा के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई ,दिल्ली से आए हुए मयूर डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा राजस्थानी एवं सांस्कृतिक डांस प्रस्तुत कर सभी का मन खुशनुमा एवं आनंदित कर दिया ,इसके पश्चात जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के बच्चों द्वारा बलम पिचकारी एवं जय जय शिव शंकरा जैसे गानों पर डांस प्रस्तुत करके सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया, इसके पश्चयात जेसीरेट भाभियो द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी।
प्रख्यात सिंगर तरब खान द्वारा रंगो के त्यौहार होली पर अपने गानों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी,उन्होंने अपने गानों से इस कार्यक्रम मे चारचांद लगा दिए।
साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष पीयूष जैन ने नगर में किसी न किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया इसमें शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती रीमा श्रीवास्तव ,जो कि लॉरेटो स्प्रिंगर गर्ल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या है,कृषि के क्षेत्र में श्रीमती कुसुम जालान, जो कि शास्वत नर्सरी की संचालिका है, महिला उद्यमी के क्षेत्र में श्रीमती मधु सर्राफ जो कि ऐस्प्रा जेम्स एंड जेवल्स की निदेशक है ,वही समाजसेवी के क्षेत्र में श्रीमती सुधा मोदी जी को सम्मानित किया गया सभी समाज सम्मानित महिलाओं ने कहा किया उनके लिए बहुत गर्व की बात है।
इस इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी सदस्यों,बच्चों और भाभियो ने फूलों से जमकर होली खेली एवं साथ ही साथ ठंडाई एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
जनसंपर्क अधिकारी शशांक तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने जमकर के मस्ती की एवं एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिलकर के होली की बधाइयां दी।
कार्यक्रम के अंत मे सचिव नवीन पालड़ीवाल ने आए हुए अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों,जेसी सदस्यों, मयूर डांस ग्रुप, संगीतकार एवं मीडिया कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम को इतना सुंदर बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक
अभिषेक जायसवाल, आकाश अग्रवाल, रजत लाठ का अथक प्रयास रहा।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विनीत पोद्दार,गौरव जालान, आयुष गर्ग,पंकज अग्रवाल,अभिनव अग्रवाल,विभोर पोद्दार, निखिल जालान, मोहित अग्रवाल, अंकुर जालान, अभिषेक सिंघानियां, प्रांजल त्रिपाठी, आदित्य रूँगटा, नितिन जैन,शिखर जैन,मोहित मित्तल जेसीरेट विंग चैयरपर्सन मिताली जालान, वसुंधरा दुबे,नेहा पीयूष जैन,प्रिया तुलस्यान,इत्यादि मौजूद रहे।