किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन

*उत्तर प्रदेश  शाहजहांपुर* 


 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन


बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की नष्ट हुई फसल के मुआवजे के लिए सपाईयों ने सोमवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से नारेबाजी की। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया।


सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में कार्यकर्ता जीआईसी चौराहे पर एकत्रित हुए। सभी ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया। चौराहे पर धरने पर बैठकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।


इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने, चीनी मिलों में गन्ना माफियाओं के संरक्षण से मुक्त कराकर गन्ना किसानों को पर्चियां उपलब्ध कराने, मिर्जापुर की तहसील कलान के गांव औरंगाबाद में मुलायम व अखिल की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने, पात्र व्यक्तियों के निरस्त किए गए राशन कार्डों को फिर से जारी करने व काटे गए यूनिटों को राशन कार्ड में शामिल करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।धरना देने वालों में एमएलसी अमित यादव रिंकू, डा.नवनीत यादव, उपेंद्र पाल सिंह, विजय सिंह, संजीव वर्मा, अशोक कुमार, मोहम्मद हशमत, राम निवास यादव, सोनू यादव, सुखवीर सिंह चौहान, रणंजय सिंह यादव, प्रदीप तिवारी, मोहममद शाहनवाज, मोहम्मद आसिफ, अती उल्ला सिद्दीकी व मुनीश सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।