प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई

प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों शहरों से लौट रहे हैं अपने गाव प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान में ग्राम प्रधान भुई*


 प्रयागराज/हंडिया (ग्राम सभा-भुई)



 कोरोना महामारी की वजह से देश के कोने कोने से प्रवासी प्रदेश के हर गाव में लगभग प्रधानों की लापरवाही सामने आ रही है
ताजा मामला ग्राम सभा भुई के गांव का है जहां प्रधान मिठाई लाल बिन्द बाहर से गांव में आ रहे लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाएंन नहीं करवा रहे हैं ।


यही हाल  रहा तो ग्राम सभा भुई में भी  हो सकते कोरोना के मरीज  जहा प्रधान ने तो इस पर जवाब तक देने से इंकार कर दिया है। जब कि प्रदेश के हर ग्राम सभा मे प्राथमिक विद्यालय पर यह  व्यवस्था किया जा रहा है इसके बावजूद भुई प्रधान इस महामारी पर कान में रुई डाले बैठे है।


और गांव  को अभी से भगवान भरोसे छोड़ दिया है।


कुछ लोग तो  कोरोंना से बेफिक्र हो कर गाव में मस्ती कर रहे हैं बाजारों में घूम रहे है


पूरे क्षेत्र में लाक डाउन और सोसल डिस्टेंस सहित  क्वारेंटाएंन की धडल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
स्थानीय प्रशासन और आम जनमानस सहित प्रवासी मजदूर कोई भी इसे कड़ाई से पालन नहीं कर रहा या करवा रहा है
क्षेत्र में स्थिति  कोई भयानक रूप न ले ले । फिर भी लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं


 ग्राम सभा के जिम्मेदार व्यक्तियों ने उच्च प्रशासन से मांग कर रहे हैं की प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करने की जरूरत है और सरकार इस पर अपनी कड़ी नज़र जमाए रखे हुए है।


*प्रणाम भारत न्यूज़ राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र*


*घर मे रहे  ,


खुद सुरक्षित ,


क्षेत्र सुरक्षित*