ग्रामीणों ने चोरी हुआ मोटर चोर के घर से किया बरामद

ग्रामीणों ने चोरी हुआ मोटर चोर के घर से किया बरामद


एक माह से मोटर व हैण्डपम्प चोरों के आंतक से परेशान थे ग्रामीण
गगहा....गगहा एरिया में करीब एक माह से मोटर और हैण्डपम्प चोरों के आंतक से जहां ग्रामीण परेशान हैं वहीं चोर ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए गगहा पुलिस को चुनौती दे रहे हैं . वहीं शनिवार को ग्रामीणों को चोरी में शामिल लोगों ने बताया कि आप लोगों का मोटर सेमरवासा निवासी चन्दन निषाद के घर पर है , सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो चन्दन के घर से चोरी का सामान बरामद हुआ . मौके पर से गगहा पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने तीन मोटर व हैण्डपम्प और केबिल को अपने कब्जे में ले लिया.वही मौके से चन्दन निषाद फरार हो गया.
एकौना थाना एरिया के कोलकेशव निवासी नंदकिशोर यादव व अमरनाथ यादव का गगहा थाना एरिया के विद्यालय खोले हैं नंदकिशोर ग्राम पंचायत रियांव में एम पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल व अमरनाथ यादव कोलकेशव में तेजस एकेडमी चलाते हैं. एक माह पूर्व एम पी मेमोरियल से एक मोटर वाहन तेजस एकेडमी से एक हैण्ड पम्प चोरी हुआ था, वहीं 22मार्च को चोरों ने दोनों विद्यालय में से एक एक मोटर चुरा ले गए.वही चोरी करने वाले आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद होने से चोरी का भेद खुल गई.जैसे ही नंदकिशोर और अमरनाथ सेमरवासा निवासी चन्दन निषाद के घर पहुंचे तो वहां से तीन मोटर व एक हैण्डपम्प और केविल बरामद किया, आश्चर्य की बात यह था कि चोरी की माल की सुरक्षा के लिए चोर बिच्छू पाल रखे थे.सभी चोर नाबालिग थे केवल गिरोह के सरगना ही बालिग था . नंदकिशोर व अमरनाथ यादव ने आकाश, विकास,चन्दन,आलोक सहित राजू के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था