बिहार राज्य
अंतर्गत बोधगया थाना क्षेत्र मे पड़ने वाली इलरा पंचायत के धंधवा गांव में होलिका दहन की रात्रि से दो समुदायों के बीच हुई उत्पन्न विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच प्रथम बार होली के दिन प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए समझौता कराया था ! इसके बावजूद होली के दूसरे दिन जब गांव में मटका फोड़ने की तैयारी की जा रही थी तो प्राप्त जानकारी अनुसार दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा प्रशासन को फोन किए जाने के बाद गांव में प्रशासन ने पहुंचकर मटका फोड़ने का कार्य रुकवा दिया था ! मटका भी नहीं फूट सका ! गांव में प्रशासन कैंप करती रही ! प्राप्त जानकारी अनुसार मटका फोड़े जाने के दिन कुछ लोगों द्वारा डीजे बजाए जाने के कारण प्रशासन द्वारा पीटा भी गया ! हालांकि बिहार में किसी भी पर्व, शादी में भी बिना प्रशासनिक मंजूरी के डीजे बजाने पर प्रतिबंध है ! संवाददाता अनिल कुमार पांडे से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों समुदायों के बीच पुन आज यानी शनिवार को भी समझौता कराने के बाद अभी धधवा गांव में पुलिस प्रशासन मौजूद है !