- आदर्श संग्राम पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ
- आनंद श्री विभूषित श्रीमद प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी भगवान औकाशनंद सरस्वती जी का कार्यक्रम व सत्संग लखनऊ पट्टाभिषेक आयोजन किया
आनंद श्री विभूषित श्रीमद प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी भगवान औकाशनंद सरस्वती जी का कार्यक्रम व सत्संग लखनऊ पट्टाभिषेक आयोजन किया गया
जिसमें किन्नर समाज से सोनी उपमन्यु जी को चोला प्रदान करके पगड़ी रश्म के साथ मंडलाचार्य की उपाधि से सम्मानित किया गया
साथ ही साथ में आदर्श संग्राम पार्टी के द्वारा पदाधिकारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम भारती जी के द्वारा सोनी उपमन्यु जी को किन्नर समाज कल्याण मोर्चा से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया एवं सपना शुक्ला जी को राष्ट्रीय महामंत्री किन्नर समाज से बनाया गया
श्री नवल किशोर सोनी जी को संरक्षक मंडल से अध्यक्ष बनाया गया एवं श्रीमती बबली गिरी जी को अध्यक्ष महिला मोर्चा लखनऊ मंडल बनाया गया
इस अवसर पर आदर्श ग्राम पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे