आगामी त्यौहार को देखते हुए डी एम ने बुलाई विभिन्न धर्म गुरूओ के साथ की बैठक

आगामी त्यौहार को देखते हुए डी एम ने बुलाई विभिन्न धर्म गुरूओ के साथ की बैठक


जौनपुर


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों एवं राम मंन्दिर से सम्बन्धित आने वाले अदालत के निर्णय को देखते हुए जनपद में शांति एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए धर्मगुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आज एक बैठक सम्पन्न हुई।
        
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली, भाई-दूज के त्यौहार भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये। उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर गंगा जमुनी तहजीब का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। यहा सभी धर्मो के लोग त्यौहार मिल-जुल कर मनाते है। सभी लोग से अपेक्षा है कि आगे आने वाले त्यौहारों को भी आपसी सौहार्द के साथ मनायेंगे। इस अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसका ध्यान रखना हम सब की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि राम मन्दिर से सम्बन्धित अदालत में सुनवाई पूर्ण हो गयी है तथा इसका फैसला कभी भी आ सकता है। अदालत का फैसला जो भी हो हमे अपने जनपद में सौहार्द बनाये रखना है। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर ध्यान न दे। सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाडने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
           
पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रुप से सतर्क रहेगा। उन्होंने बताया कि डायल 100 अब 26 अक्टूबर 2019 से डायल 112 हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अगर कोई झूठी, भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर प्रचारित करता है तो उसकी सूचना सोशल मीडिया के सेल के 9454457684 पर सूचित कर सकते है। सभी धर्म गुरुओ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनायेंगे तथा राम मन्दिर से सम्बन्धित अदालत का जो भी फैसला होगा उसे हम सहर्ष स्वीकार करेंगे। जनपद का माहौल किसी भी दशा में बिगड़ने नही दिया जायेगा।  
           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 आर पी मिश्र, नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय, सीओ सदर नृपेन्द्र, पूर्व विधायक हाजी अफजाल, रजनी कान्त द्विवेदी, मौलाना महफुजूल हसन, अली मंजर डेजी, जगदम्बा पाण्डेय,रियाजुल हक़  सहित विभिन्न धर्मगुरु उपस्थित रहे।