गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वितरित किया गया बॉटल
गोरखपुर। बेलीपार छेत्र के भस्मा में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर सफ़ाई का संदेश देते हुए ब्यायाम शाला के युवाओं को बॉटल वितरित किया गया जिसमें वो साफ पानी रखकर पी सके। ब्यायाम संचालक अमित पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छ रहकर ही लोग स्वस्थ रह सकेंगे ओर हमेश शरीर को स्वस्थ रखे तभी आप स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकेंगे युवाओं को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के विचारधारा पर चलने का संदेश दिया। भस्मा स्थित सुमित फिटनेस ज़ोन पर मौजूद, ट्रैनर सुमित पाण्डेय,अभय,भोला,अभिनाश,अभिषेक, नीतेश, बिट्टू , आदि लोग उपस्थित रहे।