ब्राइडल ब्यूटी के लिए तुलसी के फायदे

  • ब्राइडल ब्यूटी के लिए तुलसी के फायदे



टिप्स 1 



तुलसी में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा से संक्रमण दूर कर देते हैं और उसे कील-मुहांसे-दाने रहित बना देती है, क्योंकि यह त्वचा के सारे बैक्टीरिया को मार देती है। बस तुलसी की 5 पत्ती लें, उसका पेस्ट बनाकर उसमें नींबू की बूदें मिला लें और चेहरे पर लगाएं। चेहरा चमक उठेगा।


टिप्स 2 



अगर आपका कलर हल्का डल है तो आप तुलसी लगाकर रंग को फेयर कर सकते हें। इसके लिए आपको एक चम्मच तुलसी का पेस्ट, मिल्क पाउडर और दलिया का पेस्ट मिलाना होगा अौर इसे गुलाबजल में घोलकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। सूख जाने के बाद धो लें। कुछ ही हफ्तों में नैचुरल निखार आ जाएगा।



टिप्स 3 



अगर आपके चेहरे की त्वचा बढ़ती उम्र के कारण लटक गई है तो आपको तुलसी से राहत मिलेगी। तुलसी के दलों को पीसकर उसमें अंडे का सफेद वाला हिस्सा मिलाकर चेहरे पर लगाएं। त्वचा में अच्छी तरह कसाव आ जाएगा।


टिप्स 4 



आप नियमित ब्रश करती हैं लेकिन उसमें बावजूद भी अगर आपके दांतों में चमक नहीं आती है तो आपको तुलसी की सहायता से दांतों को चमकदार बनाना चाहिए। इसके लिए सूखी दांतों की पत्तियों को दांतों पर घिसे और ऐसा एक नहीं बल्कि दो हफ्ते तक रोजाना सोने से पहले करें। आपके दांत स्वाभाविक रूप से चमक उठेंगे।


टिप्स 5 



शादी से पहले आप इतना ज्यादा बाहर रहती है कि आपके बालों में ड्राईनेस और रूखापन आ जाता है जिस वजह से रूसी भी काफी ज्यादा हो जाती है। बालों से रूसी को दूर करने के लिए आवंला और तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बना लें और इसे आधा घंटे के लिए बालों पर लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। दो तीन बार लगाने के बाद ही आपको फर्क नजर आ जाएगा।