जूलूस ए मोहम्मदी निकाल कर आवाम को एकता और भाईचारा बढाने के लिए एक संदेश दिया

जूलूस ए मोहम्मदी निकाल कर आवाम को एकता और भाईचारा बढाने के लिए एक संदेश दिया


गोरखपुर




  •  जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्म तिथि
      लतीफ नगर कालोनी से गुलशन ए रजा कमेटी ने (मोहम्मद साहब)के दुनिया में तशरीफ लाने की खुशी का इजहार करते हुए जूलूस ए मोहम्मदी निकाल कर आवाम को एकता और भाईचारा बढाने के लिए एक संदेश दिया है यह जूलूस पादरी बाजार से शिवपूर शहबाज़गंज के राजा मैरिज हाल पर पहुँच कर समाप्त हो गई।


 इस अवसर पर मस्ज़िदों से लेकर घर मोहल्ले व प्रमुख मार्गों पर रोशनी की गई जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन हुआ और मस्जिदों में मिलाद शरीफ हुए इस्लामिक धर्मगुरु ने कुरान शरीफ का केरात किया रविवार को भी मस्ज़िदों से बच्चों का जुलूस निकाला गया और फातेहा नियाज़ हुई मिठाई बांटी गयी जश्ने ईद  मिलादुन्नबी पर सभी मस्जिदों में मिलाद शरीफ के आयोजन हुए लाइट की आकर्षक झालरों से सजावट करने के साथ लंगर बांटे गए जगह जगह कुरान खानी हुई विभिन्न कमेटियों ने अपने अपने मोहल्ले से जुलूस।
 हजरत मोहम्मद साहब की याद में खुशी मनाते हुए इंसानियत का पैगाम देने वाले मोहम्मद साहब के किस्से बताए गए और पूरे पुलिस प्रशासन  की सहयोग से सकुशल बारावफात  मनाया गया।