राईका समाज मे बेटियो को उच्च शिक्षा से मजबूत बनाने के
लिए युवाओ को संगठित होकर आगे की जरूरत-कूपाराम राईका
- राजस्थान
अखिल भारतीय राइका समाज के अध्यक्ष कूपाराम देवासी ने कहा इस क्षेत्र मे समाज की बहन बेटियो को उच्च शिक्षा से मजबूत बनाने के लिए समाज के जागरूक युवाओ को आगे आकर प्रत्येक ढाणी-ढाणी मे मजबूत बनाने के लिए अति जरूरत है ये वार्ता राईका समाज के अध्यक्ष कुपाराम (तीखी माडपूर)ने प्रणाम भारत न्यूज के पत्रकार से चर्चा करते हुए कहे उन्होंने कहा आजादी के 72 वर्ष बाद भी देवासी समाज(राईका)मे आज भी समाज की बहन -बेटियो मे उच्च शिक्षा कमजोर होने के कारण समाज पिछड रहा है उन्होंने कहा इस के लिए समाज को संगठित होकर उच्च शिक्षा से मजबूत बनाने के लिए पढे लिखे युवाओ को आगे आना होगा इस समय लाबुराम देवासी मांगीलाल देवासी कई ग्रामीण मौजूद थे ।