40 कैंसर पीड़ित परिवारों को कच्चा राशन, फल, कपड़ों का वितरण
- लखनऊ/ संवाददाता
लखनऊ में प्रत्येक शुक्रवार की भांति दिनांक 13दिसंबर 2019 को दिव्य सेवा फाउंडेशन और एक कोशिश ऐसी भी के माध्यम से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीजों के परिवार जो रैन बसेरा या सड़कों पर रहने को मजबूर हैं ।
ऐसे 40 परिवारों को राशन कपड़े वितरित किया गया।
आज के दर्शन में 20 किलो आटे का सहयोग राजेश लेखा अधिकारी द्वारा किया गया । जिस भी वस्तु का सहयोग करना चाहे 40 परिवारों हेतु लाकर अपने हाथों से हमारे साथ मिलकर गरीब कैंसर पीड़ितों की मदद कर सकते हैं ।हमारे माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को 40 कैंसर पीड़ित को प्रत्येक को 2 किलो आटा , 1 किलो चावल , आधा किलो अरहर की दाल ,आधा किलो चीनी ,200 ग्राम चाय की पत्ती, 200ml सरसों का तेल , एक बिस्किट का पैकेट, एक नमकीन का पैकेट , वितरित करने की सेवा की जाती है बजरंगबली ने प्रत्येक शुक्रवार 30 सेे 40 कैंसर पीड़ित परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी की सेवा हमें प्रदान की है राशन में हमारे सहयोगी हैं विकास भाटिया, संजय अरोड़ा ,जे एस परमार ,ओम जी, मलय अग्रवाल, लवली भैया उर्फ विनोद खन्ना ,विभा सिंह ,दीपक तंखा ,डॉ ओ पी श्रीवास्तव , आर एस गुप्ता और आप सभी जन ऐसे ही किसी भी सच्ची सेवा के लिए कोई घायल लाचार बीमार हो इलाज ना हो पा रहा हो किसी के घर में खाने को अनाज ना हो छात्र जो पढ़ना चाहे पढ़ाई के साधन उपलब्ध ना हो मानसिक दिव्यांग महिलाएं जो सड़कों पर घूमती मिले बुजुर्ग जो अकेले रहते हो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी आवश्यकता हो लावारिस शव जिनका दाह संस्कार ना हो पा रहा हो हमसे संपर्क करें बजरंगबली की कृपा से हम मदद करने की कोशिश करेंगे संपर्क करें एक कोशिश ऐसी भी।