चकरोड के विवाद को लेकर युवक को फावड़े से काटकर हत्या

चकरोड के विवाद को लेकर युवक को फावड़े से काटकर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त पुलिस ने किया गिरप्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में चकरोड के विवाद को लेकर युवक को फावड़े से काटकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
बता दे दिनांक 13 नवंबर को हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के रानीपुर गाव में समुदा निवासी अशोक सिंह पुत्र स्व विजयनरायन सिंह उम्र- 45 वर्ष की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी थी ।
जिसमें पांच अभियुक्त हैं। जिसमें दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण  नारायण ने आज बताया कि एक अभियुक्त रूद्र प्रताप उर्फ बबलू पुत्र संतराज यादव  निवासी रानीपुर थाना हरपुर बुदहट को रात में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन छावनी गोरखपुर से गिरफ्तारी कि गई हैं।
क्षेत्राधिकारी खजनी ने  बताया पहले से दो गिरफ्तारियां हो चुकी है, आज 4/12/19 छावनी रेलवे स्टेशन से गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया ।पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष देवेन्द्र लाल, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव ,का0 दीपक सिंह  यादव ,का0 मो0 इसराफिल अहमद. क0जनार्दन  यादव अन्य पुलिस उपस्थित रहे ।