दबंग उजाड़ रहे गरीब का आशियाना प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रतापगढ़ /संवाददाता
दबंग उजाड़ रहे गरीब का आशियाना प्रशासन बना मूकदर्शक थाना सांगीपुर अंतर्गत थरिया गांव कि निवासी ननका देवी पत्नी जगन्नाथ प्रजापति ने एसपी, डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है।
कि गांव के दबंग ब्राह्मण जाति के लोग उसका आशियाना उजाडने पर उतारू हैं पीड़ित का कहना है कि वह फूस की झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी।
माली हालत देखते हुए सरकार द्वारा कॉलोनी दी गई परंतु गांव के शिवाकांत मिश्रा आदि पीड़िता की कॉलोनी नहीं बनाने दे रहे हैं मना करने पर पीड़िता और उसकी बेटी वह उसके लड़के को बुरी तरह मारा-पीटा थाना सांगीपुर में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित परिवार एसपी डीएम व प्रदेश के मुखिया से न्याय की गुहार लगाई है।
बड़ा सवाल आखिर क्यों नहीं मिल रहा है इस गरीब महिला को न्याय देखिए।