हरियाली कृषि विकास संस्थान ने जैविक खेती के प्रति जागरूकता

हरियाली कृषि विकास संस्थान ने जैविक खेती के प्रति जागरूकता के लिए किया विशेष कार्यक्रम 




  • गोरखपुर


जिले अन्तर्गत आने वाले कैम्पियरगंज ब्लाक की रक्षा ईकाई सोसायटी मे हरियाली कृषि विकास संस्थान के सीनियर (कृषि वैज्ञानिक) डॉ दिनेश कुमार जी ने संस्था से जुड़ी महिलाओं को जैविक खेती के लाभों के बारे मे बताया जैसे कि जहर मुक्त खेती करने से बिमारियों की दरों मे गिरावट आयेगी और फसलों की पैदावार बेहतर होने से किसानों की आय दोगुनी होगी साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर महिला किसान मित्र इस संस्था के माध्यम से हर ब्लाक मे कुछ किसानो का पंजीकरण करवाकर उनसे जैविक खेती करवाती हैं तो उन्हे 3000 रू प्रतिमाह के रूप मे एक निश्चित वेतन भी दिया जायेगा इस मौके पर कैम्पियरगंज क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ किसान मित्रों के साथ हरियाली कृषि विकास संस्थान के ब्लाक संयोजक डॉ परमात्मा गुप्ता जी के साथ अन्य सहयोगी साथी भी मौजूद रहे ।