पार्क में घूम रही लड़कियों से छीटा कशी करने तथा आपस मे झगड़ने पर पहुंची पुलिस
थाना बकेवर क्षेत्र के अन्तर्गत कस्वा महेवा स्थित मॉडल पार्क में कुछ आवारा तत्वों द्वारा पार्क में घूम रही लड़कियों से छीटा कशी करने तथा आपस मे झगड़ने पर ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची चोकी पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया जिसमें 4 को धारा 151 में जेल भेजा व एक को नाबालिग होने के चलते चेतावनी देकर उसके माता -पिता के सुपर्द किया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत महेवा में बने मॉडल पार्क में सोमवार की सुबह ग्राम की महिलाएं व स्कूली छात्रायें घूम रहीं थी तभी कुछ आवारा किस्म के युवा आकर छीटा कसी करने लगे जिन्हें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय पाल ने रोक जब वह नहीँ माने तो उन्होंने चोकी प्रभारी महेवा राकेश पटेल को सूचना दी दल बल सहित पहुँचे चोकी प्रभारी राकेश पटेल ने आलोक कुमार पुत्र आनन्द ,एजेंट पुत्र नेतराम ,आकाश पुत्र विनोद निवासी गण अनन्तराम अजीतमल व माधव पुत्र सुभाष निवासी सोनासी अजीतमल को धारा 151 में जेल भेजा वहीँ एक नाबालिग गोलू शर्मा को चेतावनी देकर माँ बाप के सुपर्द किया ।पुलिस की इस कार्यवाही से अराजक तत्वों में हड़कम्प मच गया ।