सपा नेताओं ने पीड़िता के पिता से की मुलाकात, एक लाख रुपए की आर्थिक मदद

उन्नाव गैंगरेप:


सपा नेताओं ने पीड़िता के पिता से की मुलाकात, एक लाख रुपए की आर्थिक मदद



  • उन्नाव. उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता (Gangrape Victim) की दिल्ली में मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. सपा के प्रतिनिधि मंडल ने उन्नाव पहुंचकर पीड़िता के पिता को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की. सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार में बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. वह आरोपित पक्ष को सत्ता पक्ष के नेताओं का करीबी बताने से नहीं चूके. वह पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मदद देने की मांग कर रहे थे. सपाइयों ने भरोसा दिलाया कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में लोकभवन के सामने धरने पर बैठ गए.


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में यह पहली घटना नहीं है. उन्नाव की घटना उत्तर प्रदेश में पहली नहीं है. उन्नाव की घटना भयानक दर्द देती है. अखिलेश ने कहा कि आज हमारे लिये काला दिवस है. डॉक्टरों की कोशिश से भी जान नहीं बची. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा 8 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि हम जिलों और महानगरों में शांतिपूर्ण धरना करेंगे. उन्नाव जाने पर अखिलेश यादव बोले कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर आगे का रोड मैप बताऊंगा.


इससे पहले उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. सीएम योगी ने कहा कि घटना अत्यंत बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है. बच्ची की मौत पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे.