शोहदों ने की छात्रा से छेड़छाड़, भीड़ ने  जमकर पीटा

शोहदों ने की छात्रा से छेड़छाड़, भीड़ ने  जमकर पीटा


पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


मॉबलीचिंग का शिकार होते-होते बचे शोहदे


प्रतापगढ़



  • आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शोहदों ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। जो शोहदों को भारी पड़ गई। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने शोहदों को दबोचा और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की डीएलएड की छात्रा मंगलवार को करीब पौने दस बजे सुबह घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी। इस दौरान वह जैसे ही राष्ट्रीय राज मार्ग 56 के नगर गांव के पास पहुंची सड़क किनारे खड़े दो शोहदों ने रोक लिया और छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने लगे। उसने विरोध किया तो तीखी नोंकझोंक हो गई। इस दौरान छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने शोहदों को दौड़ाकर धर दबोचा और पीटने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे हर किसी ने शब्दों के ऊपर अपना हाथ साफ किया। सूचना पर क़रीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं पुलिस दोनों शोहदों के साथ छात्रा को भी चौकी ले गई। जहां छात्रा ने  देवसरा पुलिस को घटना की तहरीर  दिया। एसओं विपिन कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा की सूचना पर दोनो आरोपितों को हिरासत में लिया गया था। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है। हालांकि जिस तरीके से शोहदों की पिटाई के दौरान पहुंच रहे लोग अपना अपना हाथ साफ करने में लगे थे तो वहीं कुछ लोग पिटाई कर रही भीड़ को उकसा रहे थे, जिससे एक बड़ी घटना भी हो सकती थी। उक्त लोग मॉबलीचिंग का शिकार हो सकते थे। हालांकि ऐसे मामलों में लोगों को अपने हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए और पुलिस को तुरंत अवगत कराना चाहिए।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image