भीम चर्चा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य
धर्मेंद्र कुमार और भूतपूर्व प्रधान जितेंद्र उर्फ पप्पू यादव जी द्वारा किया गया
कैम्पीयरगंज ब्लाक - संवादसूत्र
जिला गोरखपुर तहसील कैम्पीयरगंज ब्लाक भरोहिया के अंतर्गत ग्राम सभा करतहरी मे विशाल भीम चर्चा का कार्यक्रम किया गया ।
जिससे लोगो को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी और ज्ञान के सागर तथागत गौतम बुद्ध जी के ज्ञान के बारे में लोगों को भीम चर्चा के माध्यम से ज्ञान प्राप्त हुआ ।
जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार धर्मेंद्र कुमार और भीम चर्चा के वाचक ऐडवोकेट यशवंतराव अकील और उनके साथ भीम चर्चा वाचक शैलेश बौध्द और सतीश बौध्द।
ग्राम सभा करतहरी के बहुत सारे लोगों भीम चर्चा का अनुसरण किया और शांति पूर्वक भीम चर्चा का समापन भी किया जिस मे पूर्व प्रधान जितेंद्र उर्फ पप्पू यादव जी का काफी योगदान रहा और जनार्दन बौध्द शिव कुमार बौध्द सुधीर बौध्द जयराम यादव राजेंद्र यादव गर्जन साहनी जयप्रकाश मोर्या और भी बहुत सारे लोग हैं