मांडपुर क्षेत्र में बेटियों में उच्च शिक्षा से होगा विकास -मंजू देवी देवासी
मांडपुर/ देसूरी राजस्थान से कर्मपाल सिंह
समाजसेवी का सरपंच प्रत्याशी मंजू देवी देवासी ने कहा मांडपुर ग्राम पंचायत के सभी गांव लाम्पी अणेवा गुडा खोबान मांडपुर तीखी माता जी की ढाणी में पूरे क्षेत्र में घर-घर ढाणी ढाणी में किसानों की सभी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाने के लिए एवं हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान का प्रयास रहेगा यह वार्ता पूरे क्षेत्र के 36 कोम के लोगों द्वारा समर्थन देने की जनसभा (मांडपुर लाम्पी अन्य गाँव ) मैं शामिल होने के बाद में कर्मपाल सिह से प्रणाम भारत न्यूज़ से बातचीत चर्चा करते हुए कहे उन्होंने कहा आजादी के 72 वर्ष बाद भी इस क्षेत्र मे उच्च शिक्षा हमेशा कमजोर ही रही है
आधुनिक उच्च शिक्षा के लिए उनका फोकस रहेगा गुड़ा खुबान में भी बच्चों में पर्यटन पार्क और आर्मी अकैडमी के लिए भी उनके अमूल्य प्रयास रहेंगे यहा जल की योजना के लिए भी कदम दर कदम रहेगा पूरे क्षेत्र की नाली निर्माण सड़कों का भी जाल बनाना प्रत्येक गांव में बेटियों के लिए सिलाई सेंटर चित्रकारी डॉक्यूमेंट्री फिल्में इतिहास खोज जूडो कराटे और सार्वजनिक पुस्तकालय जिसमें बच्चों में ज्ञान वर्धन किताबे देश-विदेश के मैगजीन अखबारों से भी जानकारी ज्ञान वर्धन होगा और आर्मी अकैडमी और जूडो कराटे के लिए से प्रत्येक बेटियो को मजबूत बनाकर देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध जागरूक करना है।