सड़क हादसे में पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की हुई दर्दनाक मौत
देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी चौराया के पास गुरुवार देर शाम को मोटरसाइकिल पिक्प की भिड़ंत में देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के आँजणा ग्राम पंचायत निवासी सुरजलम रेगर की हुई मौत।
गम्भीर घायल होने पर देवगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई ।
देवगढ़ अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम ।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ पृथक गाँव आँजणा में किया गया अंतिम संस्कार
मौके पर देवगढ़ थाना अधिकारी नेनालाल सालवी सहित आला अधिकारी रहे उपस्थित ।
हेड कॉन्स्टेबल कुम्भलगढ़ में था कायर्रत