श्री ननकाणा साहिब पर हमला पाकिस्तान के इशारे पर सिक्खों के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे- कर्मपाल सिंह सवाली
जयपुर/ पाली प्रणाम भारत न्यूज़
शहीद भगत सिंह के विचारों पर समर्पित ज्योति आवाज ब्यूरो राजस्थान क्रांति मोर्चा भारत चीफ सरदार कर्मपाल सिंह सवाली ने पाकिस्तान में श्री ननकाणा साहिब में हुए हमले सिखों पर हो रहे अत्याचार एक सोची-समझी साजिश है जो कि बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा पूरी दुनिया जानती है सिखों के पहले श्री गुरु नानक देव जी जो 550 वर्ष पहले यहां पर काफी समय रहि कर सच्चे सौदे का संदेश मानवता के लिए दिया यह प्राचीन स्थान विधामान है उस समय पाकिस्तान पैदा भी नहीं हुआ था श्री गुरु नानक जी के लेकर 10 गुरुओं श्री गोविंद सिंह उसके पूरे परिवार का बलिदान देकर हमेशाइंसानियत कायम रखने के लिए हजारों सिखों ने बलिदान दिया है इस महान सिखों में धार्मिक गुरुद्वारे पर हमला पूरे इंसानियत पर भारत पर हमला है उन्होंने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा पाकिस्तान में हमले करने वाले के विरुद्ध यू एन आई संयुक्त राष्ट्र में इस घटना की जांच होनी करवाकर तुरंत कार्रवाई की जाए
देसूरी /पाली केसरी ग्रूप देसूरी प्रकाश प्रजापति जसराज सोलंकी सोहनलाल प्रजापति राजू वाघेला दिलीप सोलंकी तरूण मेवाडा बंशीलाल सरगरा शंकर माली मांगीलाल माली मनोहर प्रजापति अनेक साथियो ने श्री ननकाणा साहिब पर सिक्खो पर हूए हमले निदा की है