भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन
भारतीय मजदूर मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राशन कार्डो में हो रही तमाम समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपा। राशन कार्डों में आए दिन गरीब मजदूरों के बिना कारण के राशन कार्डों में यूनिटों को काट दिया जाता है । जिससे कार्ड धारकों को यूनिटों को दर्ज कराने के लिए दर दर भटकना पड़ता है। राशन कार्डों में हो रही समस्याओं को लेकर जब एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने एसडीएम सदर अमित कुमार ने एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन देकर अवगत कराया। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए तुरंत सप्लाई स्पेक्टर संजय कुमार को बुलाकर जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा ,पात्रों को ही राशन कार्ड का लाभ दिया जाए,अपात्र लोगों को राशन कार्ड का लाभ न दिया जाए। सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि नए राशन कार्डो को बनवाने के लिए ,तहसीलदार का आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। विना आय प्रमाण पत्र के नए राशन कार्ड जारी नही किये जाएँगे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव, जिला महासचिव अरूण कुमार राज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, जिला सचिव राम सागर यादव सागर यादव, जिला उप सचिव कौशल रावत, संदीप कुमार, रजनीदेवी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।