हैकर ने फेसबुक मैसेंजर को हैक करके परिचितों से मांगे पैसे पीड़ित ने थाने में दी तहरीरl
बेला /औरैया
बेला थाना क्षेत्र के कस्बा बेला निवासी आशीष तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी ने बेला थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आशीष कुमार के नाम से उसका फेसबुक अकाउंट है जिसका की मैसेंजर है कर लिया गया है। हैकर ने मैसेंजर है करके अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर पीड़ित के परिचितों से पैसे मांग रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित आशीष तिवारी ने बेला थाने में प्रार्थना पत्र देकर की आशीष तिवारी ने बेला थाना पुलिस से हैकर को पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।