निधन की सूचना पर,उनवल कस्बा में बंद हुई छोटी बङी दुकाने,शोक का छाया मातम

लिवर कैंसर से पीड़ित रहे उनवल स्टेट रहे, राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह का इलाज के दौरान निधन


*निधन की सूचना पर,उनवल कस्बा में बंद हुई छोटी बङी दुकाने,शोक का छाया मातम*


नगर पंचायत उनवल में उनवल स्टेट रहे राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह का आज इलाज के दौरान निधन हो गया।राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह उर्फ मोनू सिंह लिवर कैंसर से पीङित थे ।इनका इलाज कई महीने से लखनऊ प्राइवेट हॉस्पिटल  में चल रहा था।आज दिन में दो बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कस्बा संग्रामपुर उनवल में शोक छा गया ,औऱ छोटी बड़ी  सारी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई ,वह अपने पीछे दो बच्चियां और पत्नी को छोड़ गए।
बता दे खजनी तहसील का क़स्बा संग्रामपुर उनवल का इतिहास 1500 सौ साल पुराना है उनवल स्टेट के रूप में जाना जाता है बताया जाता है  राजा जगधीर सिंह डोमो से लङाई हुई और जितने के बाद जगधीर सिंह  के छोटे भाई संग्राम सिंह के नाम पर संग्रामपुर उनवल का नाम पङा।
बताया जाता है कि बांसी और सतासी राज
घराना भी कभी उनवल रजवाडे का ही हिस्सा था जिसे उनवल स्टेट ने उदारित दिखाते हुए अपने भाइयों को दे दिया था बता दे बांसी 82 कोस,और सतासी 87 कोस,सौपते हुए उनवल स्टेट अपने लिए सिर्फ उनवल 7 कोस,रखा।उस परिवार से राजा आशुतोष प्रताप नारायण सिंह के बाद अब कोई युवराज नही रहा।