रास्ते में बद नियति से पकड़ा हाथ मामला दर्ज
अजीतमल । कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर वदनीयती से हाथ पकड़ने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है
गांव का ही बाबू सिंह पुत्र साधु राम गुंडा किस्म का आदमी है जो आए दिन महिलाओं को छेड़ता रहता है ।बीते 28 जनवरी को वह अपने सास के साथ बाड़े में भैंस बांधने गई थी ।
जहां से वह अकेली अपने घर लौट रही थी ।तभी बाबू सिंह ने बद नियती से उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी ।शोर मचाने पर सास व अन्य लोगों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र पर शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से आई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बाबू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।